PM Modi Live: पीएम मोदी का ऐलान- 3 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, 20 अप्रैल के बाद सशर्त छूट
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कदमों को रोकने के लिए लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन का आज, यानी कि मंगलवार को अंतिम दिन है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए। कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं। साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा।' बता दें कि राज्यों के साथ व्यापक तौर पर हुई चर्चा के बाद लॉकडाउन को दो हफ्ते तक बढ़ाने को लेकर आम सहमति बनती दिखी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें:
from India TV: india Feed https://ift.tt/34A41Ce
No comments