तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन, 1200 प्रवासी मजदूर पहुंचेंगे अपने घर
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद से पहली बार तेलंगाना के लिंगमपल्ली में फंसे 1,200 प्रवासियों को झारखंड के हटिया तक ले जाने के लिए शुकव्रार को विशेष ट्रेन चलाई। आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने बताया कि 24 बोगियों वाली यह ट्रेन शुक्रवार सुबह चार बजकर 50 मिनट पर यहां से रवाना हुई।
A one-off special train was run today from Lingampalli (Hyderabad) to Hatia (Jharkhand) on request of the Telangana Government & as per the directions of Union Railway Ministry. pic.twitter.com/9YptotxcbV
— ANI (@ANI) May 1, 2020
उन्होंने बताया कि यह प्रवासियों के लिए अब तक चलने वाली पहली ट्रेन है। संयोग से शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस भी है। ट्रेन का परिचालन करते समय सभी नियमों का पालन किया गया है। सभी यात्रियों की यात्रा से पहले स्क्रीनिंग की गई और स्टेशन एवं ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया।
Special train was run today from Lingampalli(Hyderabad) to Hatia(Jharkhand)on request of Telangana Govt&as per directions of Railway Ministry. Any other train to be planned as per directions of Ministry of Railways&on request from originating&destination states: Railway official pic.twitter.com/JiGias3BaG
— ANI (@ANI) May 1, 2020
कुमार ने बताया कि इस विशेष ट्रेन को तेलंगाना सरकार के अनुरोध और रेल मंत्रालय के आदेश के बाद भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ऐसी किसी अन्य ट्रेन के परिचालन की योजना दो राज्यों के अनुरोध और रेल मंत्रालय के निर्देश पर निर्भर होगा।
from India TV: india Feed https://ift.tt/3d8UTr5
No comments