महाराष्ट्र रेल दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों की मौत पर पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शोक जताया
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन दुर्घटना में 16 प्रवासी मजदूरों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। औरंगाबाद जिले में रेल की पटरियों पर सो रहे कम से कम 14 प्रवासी मजदूरों की शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रेल दुर्घटना में लोगों के मारे जाने से बहुत दुखी हूं। रेल मंत्री पीयूष गोयल से बात की है और वह स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं।’’
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में गई जिंदगियों के बारे में जानकर दुखी हूं। शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”
पुलिस के मुताबिक ये मजदूर अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश लौट रहे थे। वे पटरियों के किनारे चल रहे थे और थकान के कारण पटरियों पर ही सो गए थे।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2WvgymE
No comments