नोएडा-गाज़ियाबाद बॉर्डर क्यों है बंद, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी पर दिया जवाब
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अनलॉक 1.0 के दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य में निजी वाहन जाने पर रोक नहीं रहेगी। हालांकि दिल्ली-यूपी बॉर्डर अभी बंद रहेंगे। इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'मुख्यमंत्री सम्मेलन' में कहा कि हम जानबूझकर संक्रमण नहीं फैला सकते। हमने बॉर्डर सील नहीं किया है, सिर्फ इतना कहा है कि स्क्रीनिंग करके आने दें। कंटेनमेंट जोन के व्यक्ति नोएडा और गाजियाबाद के दिल्ली ने जा पाएं और दिल्ली के नोएडा न आ पाएं। इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।
इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि दिल्ली खुल चुकी है, वहां तो लॉकडाउन खुल गया है तब योगी ने कहा कि यूपी आने में रोक नहीं है, लेकिन लोगों को उस प्रोटोकॉल को अपनाना चाहिए जो सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। सावधानी के साथ अगर थोड़ी भी लापरवाही करेंगे तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है, खासकर एनसीआर क्षेत्र में सावधानी ज्यादा जरूरी है।
इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम सीएम योगी ने कहा कि सूबे में मास गेदरिंग को हर हाल में रोका जाएगा। साथ ही धर्मस्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर गतविधियां कुछ नियमों के साथ 8 जून से शुरू होंगी। सीएम योगी ने कहा कि इस फेज में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना और उनका बचाव करना महत्वपूर्ण होगा। मीडिया कंपनियों को तो ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। हमें पहले से सावधानी रखते हुए संक्रमण को रोकना होगा।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3gI3zHC
No comments