राम जन्मभूमि में खुदाई के दौरान मिल रही हैं कई पुरानी मूर्तियां, देखिए तस्वीरें
नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से पहले राम जन्मभूमि में समतलीकरण कार्य के दौरान मंदिर के अवशेष मिल रहे हैं। खुदाई में प्राचीन कुंआ, मंदिर के चौखट, देवी देवताओं की खंडित मूर्तियां, पुष्प कलश, अम्लक, दोरजाम्ब आदि कलाकृतियां मेहराब के पत्थर, 7 ब्लैक टच स्टोन के स्तंभ व 6 रेड सैंड स्टोन के स्तंभ और 5 फुट आकार के नक्काशीयुक्त शिवलिंग की आकृति मिली है।
कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन का पालन करते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट गृभगृह में समतलीकरण का कार्य करा रहे हैं। समतलीकरण का कार्य जेसीबी से किया जा रहा है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही थी और इसी वजह से मंदिर में काम शुरू करवाया गया।
अवशेषों के मिलने की पुष्टि श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने ही की है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने माना लॉकडाउन की वजह से राम मंदिर निर्माण में देरी हो रही है। राम जन्मभूमि में समतलीकरण कार्य के लिए तीन जेसीबी मशीन एक क्रेन, दो ट्रैक्टर और 10 मजदूर लगाए गए हैं।
रामजन्मभूमि में चल रहे समतलीकरण कार्य को लेकर ट्रस्ट ने कार्यों का विवरण दिया जिसमें ट्रस्ट ने बताया कि कोरोनावायरस लॉक डाउन को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार रामजन्मभूमि परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर निर्माण के संबंधित कार्य किए जा रहे हैं।
कोरोना संकट के कारण लागू लॉकडाउन हटते ही राजस्थान, गुजरात और मिर्जापुर से मजदूरों को बुलाया जाएगा। इस कार्यशाला परिसर में पुलिस ऑफिसर और भारी संख्या में पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मौजूद हैं।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2z7y74T
No comments