PM मोदी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी, कांग्रेस सोशल मीडिया पर चला रही कैंपेन
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी सभा के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर हत्या कर दी थी। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’
On his death anniversary, tributes to former PM Shri Rajiv Gandhi.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2020
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस सोशल मीडिया पर #ThankYouRajivGandhi कैंपेन चला रही है। कांग्रेस ने एक ट्वीट में लिखा, "राजीव गांधी - वह व्यक्ति जिसने एक युवा भारत की नब्ज को महसूस किया और हमें एक उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर किया। वह आदमी जो युवा और बूढ़े की जरूरतों को समझता था और एक और सभी से प्यार करता था।"
Rajiv Gandhi - the man who felt the pulse of a young India & steered us towards a brighter future. The man who understood the needs of the young & old and was loved by one and all.#ThankYouRajivGandhi pic.twitter.com/j7iHESWEOf
— Congress (@INCIndia) May 21, 2020
गौरतलब है कि राजीव गांधी 21 मई 1991 को श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और करीब जाकर उसने अपने शरीर को बम से उड़ा दिया। खबरों के मुताबिक, श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/2AG9uMO
No comments