Header Ads

  • Breaking News

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने में जल्द कामयाब होंगे

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोकने की परियोजना पर काम चल रहा है, और उसमें वे कामयाब होंगे। Image Source : PTI FILE

    नई दिल्ली: केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पाकिस्तान को जाने वाले पानी को रोकने की परियोजना पर काम चल रहा है, और उसमें वे कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि उसके बाद यह पानी राजस्थान, पंजाब और हरियाणा को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को मध्य प्रदेश की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी जी ने नदी जोड़ो परियोजना पर जोर दिया था, जिस पर मोदी सरकार तेज गति से काम कर रही है।

    ‘हम पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकने में कामयाब होंगे’

    गडकरी ने कहा, ‘मैं जब वॉटर रिसोर्सेज मिनिस्टर था, तब 1970 से 9 प्रोजेक्ट लटके हुए थे। पंजाब, यूपी, हरियाणा आदि राज्य आपस में झगड़ रहे थे, जिसका फायदा पाकिस्तान को मिल रहा था। हमने 9 में से 7 प्रोजेक्ट पूरी तरह सुलझाए। समझौते के दौरान 3-3 नदियां भारत और पाकिस्तान को मिलीं थीं। लेकिन भारत की नदियों का पानी पाकिस्तान को जा रहा था। PM मोदी ने मुझसे कहा कि किसी भी तरह से पानी का मामला सुलझाओ। मैंने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और राजस्थान के CM को बुलाकर विवाद खत्म कराए और 7 प्रोजेक्ट शुरू हुए। इससे हम पाकिस्तान को जाने वाले पानी रोकने में कामयाब होंगे। यह पानी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब को मिलेगा।’

    ‘चीन में सिर्फ लाल झंडा दिखता है, कम्युनिस्ट नहीं दिखते’
    केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस जो काम 55-60 सालों में नहीं कर पाई, वह 5 साल में मोदी सरकार ने करके दिखाया। 1947 के बाद देश में 3 विचारधाराओं के आधार पर पार्टियां उभरीं। समाजवाद, साम्यवाद और पूंजीवाद की विचारधारा का उदय हुआ। प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चिंतन पर रसिया के कम्युनिज्म मॉडल का प्रभाव था। उन्होंने रसियन मॉडल चुना। 1947 के बाद 55 सालों में कांग्रेस ने जो नीतियां अपनाई थीं, उससे देश का विकास नहीं हो सका। आज समाजवादी भी कहीं नहीं दिखते हैं। साम्यवादी कहने वाले चीन और रूस की हालत ऐसी है कि वहां केवल लाल झंडा दिखता है, कम्युनिस्ट नहीं दिखते।’

    ‘हमने आधुनिक और पाश्चात्य विचारधारा में आधुनिक विचारधारा को चुना’
    भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि ‘चीन ने भी साम्यवादी विचारधारा को छोड़ कर पूंजीवादी विचारधारा अपनाकर विकास की नींव रखी। दुनिया में साम्यवाद, समाजवाद और पूंजीवादी 3 मॉडल समाप्त हुए हैं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय जनसंघ के रूप में जो सामाजिक आर्थिक चिंतन दिया था, जिसमें गरीब को केंद्रबिंदु मानकर उनकी प्रगति की संकल्पना है, उसे हमने स्वीकार किया। हमने आधुनिक और पाश्चात्य विचारधारा में आधुनिक विचारधारा को चुना।’

    केंद्रीय मंत्री ने उछाला दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर का मुद्दा
    गडकरी ने दिल्ली के बाटला हाउस एनकाउंटर का मुद्दा भी उछाला। उन्होंने कहा कि ‘जब बाटला हाउस कांड हुआ था, तब कांग्रेस के नेता शहीद पुलिसकर्मी के घर नहीं गए, लेकिन मारे गए आतंकियों के घर जरूर गए। आज हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं। हम विस्तारवादी नहीं हैं। हमने पड़ोसी छोटे देशों श्रीलंका, नेपाल, भूटान की भूमि कभी लेने की नहीं सोची। वाजपेयी ने जो विदेश नीति दी, उसी नीति पर चलकर सभी राष्ट्रों के साथ हमारे संबंध हैं। आज पूरे विश्व में भारत के नेतृत्व की प्रशंसा हो रही है।’ (IANS)



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3cOmo8V

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...