Header Ads

  • Breaking News

    हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई माह में आषाढ़ी एकादशी, गुरु पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण समेत पड़ रहे हैं ये व्रत त्‍योहार

    जुलाई व्रत त्योहार Image Source : INST/SHIVBHAKTIOFFICIAL/BAPPAMAJHA_OFFIC

    देवशयनी एकादशी के साथ जुलाई माह की शुरुआत हो चुकी है। इस माह कई बड़े और खास त्योहार पड़ने वाले हैं। जहां इस माह गुरु पूर्णिमा पड़ रही है। वहीं इसी माह सावन, हरियाली तीज, नाग पंचमी के साथ-साथ चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है। देखें जुलाई माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट।

    1 जुलाई- देवशयनी एकादशी

    आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हरिशयनी एकादशी के अलावा देवशयनी, योगनिद्रा और 'पद्मनाभा' के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान श्री विष्णु विश्राम के लिए क्षीर सागर में चले जाएंगे और पूरे चार महीनों तक वहीं पर रहेंगे। भगवान श्री हरि के शयनकाल के इन चार महीनों को चातुर्मास के नाम से जाना जाता है |

    2 जुलाई- प्रदोष व्रत
    2 जुलाई को शुक्ल पक्ष प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की अराधना का विशेष दिन माना जाता है। भगवान शिव के साथ-साथ माता पार्वती की पूजा का विधान है। 

    पीएम मोदी ने दिवाली-छठ तक बढ़ाई गरीब कल्याण योजना, जानिए कब पड़ रहा कौन सा त्यौहार 

    5 जुलाई- गुरु पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण 
    आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन हर साल गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। इस दिन गुरु की पूजा का विशेष महत्व है।  गुरु पूर्णिमा के साथ-साथ चंद्र ग्रहण भी है। 

    6 जुलाई- सावन प्रारंभ
    श्रावण माह का सबसे पवित्र और भगवान शिव का बेहद प्रिय माह सावन इसी माह से शुरू हो रहे हैं। यह 6 जुलाई से शुरू होकर 3 अगस्त तक चलेंगे। इस बार सावन सोमवार के दिन से शुरू हो रहे है जिसके कारण इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। 

    8 जुलाई- बुधवार- जयापार्वती व्रत समाप्त, संकष्टी चतुर्थी
    संकष्टी चतुर्थी व्रत के दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है। 

    ऐसे गुण वाले व्यक्ति को ही सौंपे जिम्मेदार पद, वरना होगा बड़ा नुकसान, चाणक्य की नीति आज भी है कारगर

    16 जुलाई, गुरुवार- कामिका एकादशी
    श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी का व्रत रखा जाएगा।

    20 जुलाई, सोमवार- श्रावण अमावस्या
    श्रावण मास की अमावस्या पितरों की आत्मा की शांति के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। इसदिन कर्मकांड आदि किए जाते हैं। 

    23 जुलाई, गुरुवार- हरियाली तीज
    हरियाली तीज का त्योहार सुहागन महिलाओं के लिए काफी खास होता है। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती है। 

    25 जुलाई, शनिवार- नाग पंचमी, कल्की जयंती
    हिंदू धर्म में नाग पंचमी का विशेष महत्व है. इसदिन भगवान शिव की पूजा काफी महत्व रखती है। 

    30 जुलाई, गुरुवार- पुत्रदा एकादशी
    श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को श्रावण पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन संतान सुख के लिए मां व्रत रखती हैं। 

    31 जुलाई, शुक्रवार- वरलक्ष्मी व्रत
    माता लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। 



    from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/38h8knL

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...