Header Ads

  • Breaking News

    एक ही पैन नंबर पर काम कर रहे 3800 से ज्यादा शिक्षकों की जांच करेगी UP STF

    एक ही पैन नंबर पर काम कर रहे 3800 से ज्यादा शिक्षकों की जांच करेगी UP STF

    लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में एक ही पैन नंबर पर काम कर रहे 3800 से अधिक शिक्षकों की जांच UP STF को सौंप दी गई है। गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों का डाटा मानव संपदा पोर्टल और प्रेरणा ऐप पर अपलोड कराने के बाद अब तक 3800 ऐसे शिक्षक सामने आएं हैं, जिन्होंने पैन नंबर बदला है।

    दरअसल, गोरखपुर के एक शिक्षक को IT विभाग ने नोटिस भेजा है कि उन्होंने तीन जगह से सैलरी ली है जबकि IT के दस्तावेज में घोषणा सिर्फ एक की ही की है।  जब मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि एक ही पैन नंबर का इस्तेमाल करके सीतापुर से भी दो अलग-अलग खातों में पैसे जा रहे हैं यानी एक टीचर के पैन पर तीन शिक्षकों को सैलरी जा रही है।

    100 से अधिक ऐसे मामले भी सामने आएं हैं, जिनमें दो शिक्षकों का वेतन एक ही बैंक खाते में जा रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा था। गृह विभाग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर UP STF को इस मामले की जांच सौंप दी।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3eJGva6

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...