Header Ads

  • Breaking News

    Breaking: माता वैष्णों देवी के मंदिर के पास भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर 4 रही तीव्रता

    Earthquake in jammu kashmir Image Source : FILE PHOTO

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र माता वैष्णों देवी के मंदिर के पास था और इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4 आंकी गई है। सुबह 8.56 बजे भूकंप की वजह से कटरा में जमीन हिली थी। जमीन के 10 किलोमीटर नीचे यह हलचल हुई है।

    वहीं, इससे पहले 296 जून को केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भी भूकंप आया था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 बताई गई थी। भूकंप का केंद्र करगिल से 200 किमी नार्थ वेस्ट में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी थी।

    रिक्टर स्केल और भूकंप की तीव्रता का संबंध? 

    1. 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है।
    2. 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है।
    3. 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है।
    4. 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं। दीवारों पर टंगी फ्रेम गिर सकती हैं।
    5. 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है।
    6. 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है।
    7. 7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं। जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं।
    8. 8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं।
    9. 9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही। कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी। समंदर नजदीक हो तो सुनामी। भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है।

    भूकंप आने पर क्‍या करें, क्या न करें

    1. भूकंप आने पर फौरन घर, स्कूल या दफ़्तर से निकलकर खुले मैदान में जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंबों आदि से दूर रहें।
    2. बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें।
    3. कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं। इससे भूकंप का ज्यादा असर होगा।
    4. भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे।
    5. अगर आप बाहर नहीं निकल पाते तो टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।
    6. कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।
    7. खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चेाट लग सकती है।
    8. गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंबों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले में गाड़ी रोक लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें।


    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/38cbjxO

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...