खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने वाले ITBP कांस्टेबल की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई
नई दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग में पिछले सप्ताह गोली मारकर आत्महत्या करने वाले आईटीबीपी के 31 वर्षीय एक कांस्टेबल की जांच रिपोर्ट में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “शनिवार को (मृतक का) पोस्टमार्टम किया गया। उसकी कोविड-19 की जांच भी की गई और जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।”
अधिकारियों ने बताया था कि शुक्रवार को कांस्टेबल सहकर्मियों के साथ ड्यूटी प्रबंधन के लिए करोल बाग थाने आया। ड्यूटी करने के बाद वह करोल बाग थाने पर अपनी बस का इंतजार कर रहा था। इस बीच, उसने अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली थी।
वहीं, अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के चार और कर्मियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। आईटीबीपी के अनुसार, बल में कोरोना वायरस के कुल 81 सक्रिय मामले हैं और 236 अब तक ठीक हो चुके हैं।
from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/31qg5Xf
No comments