Header Ads

  • Breaking News

    असम में Coronavirus के 42 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2115 हुई

    असम में Coronavirus के 42 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 2115 हुई Image Source : AP

    गुवाहाटी: असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि कोविड-19 के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,115 हो गए हैं। राज्य में पिछले दो दिनों में मामले अचानक काफी बढ़े हैं। बृहस्पतिवार को एक दिन में रिकॉर्ड 285 मामले सामने आए थे। इनमें से 42 बृहस्पतिवार देर रात और बाकी 243 पूरे दिन में सामने आए। 

    मंत्री ने बताया कि नए मामलों में से 38 धुबरी और चार दरांग में सामने आए। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 46 और लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। अभी तक राज्य में 459 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्री ने बताया कि राज्य में 1,649 लोगों का इलाज जारी है, चार लोगों की इससे जान गई है और तीन राज्य के बाहर चले गए।

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,10,960 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,09,461 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अब तक 48.27 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’

    देश में बृहस्पतिवार सुबह से शुक्रवार सुबह अब तक 273 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 123 महाराष्ट्र से है। दिल्ली के 44, गुजरात के 33, उत्तर प्रदेश के 16, तमिलनाडु के 12, पश्चिम बंगाल के 10, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में छह-छह, कर्नाटक, बिहार और राजस्थान में चार-चार, आंध्र प्रदेश और केरल में तीन-तीन, उत्तराखंड में दो और जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3dCDgAJ

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...