Header Ads

  • Breaking News

    श्री राघवेंद्र शंकरा बैंक के पूर्व-सीईओ ने की आत्‍महत्‍या, 1400 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में थे मुख्‍य आरोपी

    Ex-CEO of Sri Raghavendra Shankara Bank Vasudeva Maiya Image Source : INDIA TV

    बेंगलरु। श्री राघवेंद्र शंकरा सहकारी बैंक के पूर्व मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वासुदेव मैया अपनी ही कार में मृत पाए गए हैं। वह बैंक में हुए 1400 करोड़ रुपए के घोटाले में नामित मुख्‍य आरोपियों में से एक थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    प‍ुलिस ने बताया कि वासुदेव मैया को उनकी कार में ही मृत अवस्‍था में पाया गया। उनकी कार घर से कुछ मीटर दूर खड़ी पाई गई। वासुदेव का घर बेंगलुरु के पूर्णप्रेरणा लेआउट में है। पुलिस के मुताबिक कार लॉक थी, ऐसे में आशंका है कि उन्‍होंने अपने आप को कार में बंद किया था और जहर खाकर उन्‍होंने आत्‍महत्‍या की है। पुलिस ने कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत का वास्‍तविक कारण का पता चल सकेगा।

    वासुदेव मैया पर सहकारी बैंक में धोखाधड़ी करने के आरोपों का सामना कर रहे थे। बैंक में 1400 करोड़ रुपए को धोखे से अप्रमाणित खातों में भेजने के मामले में वासुदेव मुख्‍य आरोपियों में से एक थे।



    from India TV Hindi: india Feed https://ift.tt/3ivIm4C

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...