वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी भवन की पूर्व दिशा में चारदिवारी और बरामदा बनाने के बारे में जानिए खास बात
वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने कल बताया था पूर्व दिशा और उत्तर दिशा के कुछ हिस्से को खाली रखने के बारे में और आज बताएंगे पूर्वमुखी भवन की पूर्व दिशा में चारदिवारी और बरामदा बनाने के बारे में।
भवन में पूर्व दिशा की चार दिवारी बनवाते समय ध्यान रखना चाहिए कि पूर्व दिशा की दिवार दक्षिण और पश्चिम दिशा में बनी दिवारों से कम ऊंचाई में रखनी चाहिए।
वहीं अगर पूर्व दिशा में बरामदा बनाने की बात की जाये तो बरामदे की ऊंचाई भी घर के बाकी हिस्सों में बने फर्श से कम ही रखनी चाहिए। इससे अच्छा स्वास्थ्य और यश की वृद्धि होती है।
साथ ही घर में शान्ति और सौभाग्य का वास भी बना रहता है। अन्यथा भवन के स्वामी को परेशानी होती है। वास्तु शास्त्र में कल जानिए भवन में किरायदारों की व्यवस्था के बारे में।
अन्य खबरों के लिए करें क्लिक
वास्तु टिप्स: पूर्वमुखी घर में इन बातों का रखें ध्यान, होगा धन लाभ
वास्तु टिप्स: मकान बनवाते या खरीदते वक्त इन चीजों का जरूर रखें ध्यान
वास्तु टिप्स: सेट टॉप बॉक्स की छतरी लगवाने के लिए ये है सही दिशा, दूर होता है वास्तुदोष
वास्तु टिप्स: बिजनेस में नुकसान की ये हो सकती है वजह, जानें धन में कैसे हो इजाफा
from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3ghxfdZ
No comments