Header Ads

  • Breaking News

    वास्तु टिप्स: मोमबत्ती जलाने से घर में आती है पॉजिटिव एनर्जी, इस दिशा में जलाने से ही होगा फायदा

    Candles Image Source : INSTAGRAM/SOMIA.CANDLE

    वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे मोमबत्ती के बारे में। चीनी वास्तु में मोमबत्ती का बहुत खास महत्व है। आजकल बाजार में कई तरह की अलग-अलग डिजाइन वाली मोमबत्तियां, यानी कि कैंडिल्स देखने को मिलती है। घर में अलग-अलग स्टाइल में लगी अलग-अलग रंगों की कैंडिल्स बहुत ही सुंदर लगती हैं। ये घर के माहौल में चार चांद लगा देती हैं और उसे खुशनुमा बना देती हैं। 

    कैंडिल्स लगाने से घर में एनर्जी का संतुलन बना रहता है। ये नेगेटिव एनर्जी को दूर करके उसे पॉजिटिव एनर्जी में बदल देते हैं। कहते हैं कैंडिल्स से निकलने वाली ऊर्जा निगेटिव ऊर्जा को काट देती है जिससे पॉजिटिव एनर्जी अपने आप ही बढ़ जाती है। लेकिन कैंडिल्स लगाने के लिये जगह का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। अग्नि की दिशा दक्षिण होती है। अतः घर में कैंडिल्स लगाने के लिये आपको दक्षिण दिशा का ही चुनाव करना चाहिए।

    अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

    वास्तु टिप्स: घर में विंड चाइम लगाना होता है अच्छा, सुख-समृद्धि के साथ लाती है पॉजिटिव एनर्जी भी

    वास्तु टिप्स: पर्स के अंदर भूल कर कर भी नहीं रखें ये चीजें, हो सकता है आर्थिक नुकसान

    वास्तु टिप्स: पानी से भरी सुराही घर में रखें जरूर, कभी नहीं होगी धन की कमी

    वास्तु टिप्स: शव के समान होते हैं सूखे फूल, कभी नहीं रखें घर पर

    वास्तु टिप्स: घर में भूल कर भी न रखें सूखे या मुरझाए फूल, फैलाते हैं नेगेटिविटी



    from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/2E8UZmo

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...