Header Ads

  • Breaking News

    Parsi New Year 2020: 'नवरोज' पर दोस्तों और करीबियों को इन मैसेज के जरिए भेजें शुभकामनाएं

    Navroz  Image Source : INSTAGRAM/TIESCAREERINSTITUTE

    'पारसी न्यू ईयर' 16 अगस्त को मनाया जा रहा है। इस दिन इस समुदाय के सभी लोग घर को सजाते हैं और तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। 'पारसी न्यू ईयर' के नए साल को 'नवरोज' भी कहते हैं। अगर आप भी अपने किसी पारसी दोस्त को जानते हैं तो इन मैसेज और तस्वीरों के जरिए उन्हें नए साल की बधाई भेजें। 

    ऋतु से बदलता पारसी साल

    नए वर्ष की छाती मौसम में बहार, 
    बदलाव दिखता प्रकृति में हर तरफ
    ऐसे होता नवरोज का त्‍योहार।

    पिछली यादें गठरी में बांधकर
     करें नववर्ष का इंतजार,
    लाए खुशियों की बारात, 
    ऐसी हो नवरोज की परम्परागत शुरुआत।

    वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार
     हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार, 
    ऐसा सजता है नवरोज का 
    मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार।

    शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार
    मीठे पकवानों की होती चारों तरफ बहार, 
    मीठी बोली से करते, 
    सब एक दूजे का दीदार
    चलो मनाएं नवरोज इस बार।

    कोयल गाये हर डाल-डाल, पात-पात
    खुश माह की शुक्ल प्रतिपदा का हैं अवसर
    खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल
    पारसी 'नवरोज' की हार्दिक शुभकामनाएं।



    from India TV Hindi: lifestyle Feed https://ift.tt/3iMcdVP

    No comments

    Post Top Ad

    loading...

    Post Bottom Ad

    loading...