खुशखबरी: रेड जोन से ऑरेंज जोन में पहुंचा गाजियाबाद, डीएम ने कहा जल्द ग्रीन जोन में आएंगे
लॉकडाउन 2.0 के खत्म होने में दो दिन का समय बाकी है। इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। कोरोना से डटकर मुकाबला कर रहे इस जिले को स्वास्थ्य मंत्रालय ने सबसे खतरनाक श्रेणी रेड जोन से हटाकर ऑरेंज जोन में रख दिया है। गाजियाबाद के डीएम ने स्वास्थ्य मंत्रालय के इस फैसले की जानकारी ट्विटर पर दी। डीएम का मानना है कि जल्द ही गाजियाबाद शहर सुरक्षित ग्रीन श्रेणी में आ जाएगा।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते गाजियाबाद को शुरुआती दिनों में रेड जोन में शामिल गया था। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए दिल्ली से सटी अपनी सभी सीमाएं सील कर दीं। इसके साथ ही कोलोनियों और सोसाइटियों में सेनिटाइजेशन का काम बड़े पैमाने पर शुरू किया। इन प्रयासों के अच्छे नतीजे भी आए और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा सूची के अनुसार गाजियाबाद रेड जोन की बजाए ऑरेंज जोन में आ गया है।
According to the MoHFW, District Ghaziabad is declared in the Orange Zone. With the commitment to fight COVID-19 and strict adherence to all the existing Protocols, Ghaziabad is determined to move in the green zone very soon.#Covid_19 #Lockdown2 #GoCoronaGo
— DM Ghaziabad (@dm_ghaziabad) April 30, 2020
इस सफलता की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के डीएम ने कहा यह जनपद के लिए राहत भरी खबर है। गाजियाबाद जनपद रेड ज़ोन से ऑरेंज ज़ोन में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से जुड़े नियमों का कड़ाई से पालन करने के चलते गाजियाबाद को यह सफलता मिली है। जल्द ही गाजियाबाद ग्रीन जोन में शामिल हो जाएगा।
from India TV: india Feed https://ift.tt/2yfRpEC
No comments